सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
23 मार्च 2025 का दिन औरंगाबाद पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा । पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया गया है कि जिले में कुल गिरफ्तारी 84 रही है, जिनमें से 38 को जेल भेजा गया है। हत्या के शीर्ष में गिरफ्तारी – 02, पुलिस पर हमला के शीर्ष में गिरफ्तारी – 05, अबैध बालु उत्खनन के शीर्ष में गिरफ्तारी – 03, आर्मस एक्ट के शीर्ष में गिरफ्तारी -02, हत्या के प्रयाश के शीर्ष में गिरफ्तारी -07, मध निषेध के शीर्ष में गिरफ्तारी – 1 1, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी – 54, शराब बरामदगी ( देशी ) 1 O लीटर, वारंट का निष्पादन – शून्य, कुर्की का निष्पादन – शून्य, वाहन जाँच के क्रम में जाँच किए गये वाहनों की सं.- 755, शमन की रागि 27, 500 रुपया है । अन्य उपलब्धि में देशी कट्टा एक तथा ट्रैक्टर की सं. तीन है।
तो वहीं बड़ेम थाना कांड सं. 20/25 दिनांक 23/03/25 के धारा 30 (A) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 2018 के तहत् नंदलाल राम पे. स्व. बैजनाथ राम सा. ससना, थाना बडेम को 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
तो वहीं खुदवाँ थाना कांड सं. 26 / 25 दिनांक 23/03/25 के धारा 190 / 191 (2)/ 126 (3)/115 (2)/ 1 1 7 (2)/109 / 132 / 22 1 / 303 (2)/ 3 17 (2)/ 3 5 1 (2) B NS के अभियुक्त राजेश यादव (॥) ब्रजेश यादव दोनों पिता राम दयाल सिंह साकिन बछिहा, थाना खुदवाँ, जि. औरंगाबाद को पुलिस पर हमला करनें के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। तो वहीं बडेम थाना कांड सं.19 / 25 दिनांक 23 / 03/25, धारा 303 (2)/ 3 17 (2) B N S के तहत् मेंटु राम पिता मदबीर राम सा. बड़ेम, थाना – बड़ेम ट्रैक्टर एक एवं बालु दस सी.एफ. टी. के साथ गिरफ्तार किया गया। तो वहीं कासमा थाना कांड सं. 35 /25 दिनांक 23 / 03 /25 के धारा 303 (2)/ 37 B N S के तहत् बब्लु कुमार पिता प्रमोद सिंह साकिन – डीहा, थाना गुडारू, जिला -गया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।