तजा खबर

सीजेएम की हुई विदाई

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के सीजेएम माधवी सिंह का विदाई समारोह उनके चैंबर में आयोजित किया गया जिसमें अधिकांश संख्या में पहुंचे न्यायिक कर्मचारीयों ने साल, बुके, मेमेंटो , और देव मंदिर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि न्यायधीश माधवी सिंह व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में महिला जज के रूप पर सर्वाधिक समय तक रही, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर 20 दिसंबर 2020 को आई थी17/09/21 को पदोन्नति कर एसिजेएम बनी 01/07/24 से सीजेएम है और आज अपना पदभार सब जज वन दिवान फहद खां को दिया न्यायधीश माधवी सिंह ने कहा कि उनका तबादला सीजेएम कटिहार हुआ है पटना हाईकोर्ट से अवसर मिला तो दुबारा आएंगे यहां के बार और बेंच बहुत अच्छा है और इस जिला के लोग शान्ति प्रिय है अधिवक्ताओं और न्यायिक कर्मचारीयों से वाद निष्पादन में भरपूर सहयोग मिला है इस अवसर पर न्यायिक कर्मचारी ओंकार नाथ सिंह, दिलीप कुमार,नीरज कुमार, रजनीश कुमार, विकास कुमार अग्रवाल, अंशु कुमार, सतीश कुमार, कृष्णा राय, मुन्ना औक्षा, नवीन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।