तजा खबर

अपराधी अपराध करने से पूर्व ही हथियार समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि कुटुम्बा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि आज एक चार पहिया बाहन से एक अपराधी हरिहर गंज ( झारखण्ड ) से हथियार लेकर सण्डा के रास्ते औरंगाबाद ( बिहार ) में प्रवेश करनें वाला है। कुटुम्बा पुलिस नें तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही तृप्ती होटल के समीप एन.एच.139 पर

बाहन जाँच शुरू कर दिया । तभी एक बाहन के जाँच में एक व्यक्ति जो गाड़ी चला रहा था, उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गौरभ पांडेय (24 yr ) पिता धनंजय पांडेय सा. विराज बिगहा, थाना अम्बा, जि. औरंगाबाद के रूप में हो पायी है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कुटुम्बा थाना कांड सं. 52 /25 दिनांक 22/03/25, धारा 25 (1 – B )/ 26 / 3 5 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।