अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अंबा थानाक्षेत्र के नवीनगर रोड स्थित एक पार्ट्स दुकान के सेल्स मैन के साथ मारपीट कर असमाजिक तत्व के लोगो द्वारा रूपए झपटने का मामला प्रकाश में आया है.घटना बीते बुधवार की शाम है.जख्मी सेल्स मैन कुटुंबा थानाक्षेत्र के मटपा कचहरी गांव का रहने वाला है.मारपीट के घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.इसके पश्चात आसपास के लोगो ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भर्ती कराया.वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हाईयर सेंटर रेफर कर दिया.चिकित्सको ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को माथे में सीने पर काफी चोट लगी है.इसके वजह से उसे लगातार वोमेटिंग हो रहा था.इधर मारपीट की सूचना मिलते हीं अंबा थाना की पुलिस ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई.हालांकि तबतक अपराधी घटना का अंजाम देकर फरार हो गए.इधर हल्ला सुन दुकान व्यवसाई और उसके परिजन के साथ दर्जनो की संख्या में लोग वहां पहुंच गए.मामले में घायल सेल्समैन ने अंबा थाना की पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.उन्होंने पुलिस से बताया है कि मैं जय मशीनरी में काम करता हूं.घटना के दिन
स्थानीय नवीनगर रोड निवासी सुनील मेहता, मुन्ना सिंह,आकाश मेहता व विकास मेहता अचानक मेरे दुकान में घुंसकर कर गाली-गलौज करने लगे.जब मैं इसका विरोध किया तो वे सभी मारपीट करने लगे.इस दौरान बिक्री का 10हजार रूपए और गले से सोने का लॉकेट झपट कर ले भागे.लुटेरो को जब अचानक सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ी, तब आनन-फानन में भागने लगे.उन्होंने पुलिस से बताया है कि घटना का सारा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है.इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुलराज से संपर्क करने पर बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की तहकीकात की जा रही है.घटना पुलिस के संज्ञान में है।