तजा खबर

घरेलु तनाव से परेशान होकर भट्ठा मजदुर नें फाँसी लगाकर की आत्म हत्या

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट से बताया गया है कि ओबरा थाना क्षेत्र के गीरा ग्राम स्थित चिमनी भट्ठा का फायर मैन मजदूर नें गुरुवार की रात्री में भट्ठा पर ही अपने गले में फँदा लगाकर आत्म हत्या कर ली । मृतक मजदुर उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर जिला अंतर्गत सकतपुर -बहरामपुर का निवासी था । मृतक का नाम संजय पाल ( 4 O yr ) पिता राजाराम पाल बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर आस -पास के लोगों का व्यान लेनें के उपरांत पंचनामा तैयार कर शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजी । घटना स्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु FSL की टीम बुलायी गयी है । उग्रतर कारवाई जारी है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना मृतक के पास से बरामद मोबाईल के द्वारा दे दी गयी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संजय अपनें घर ( कानपुर जिला ) से वापस काम करने छुट्टी बिताकर गुरुवार के दिन में ही आया था, तथा रात्री में फाँसी लगाकर हत्या कर ली। संजय के फोन में 180 मिसकॉल उसके घर से आये थें, लेकिन एक कॉल को भी रिसिभ कर जबाव नहीं दिया। बह काफी तनाव में दिख रहा था। इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि घर वालो से मृतक संजय का किसी बात पर बिबाद हो गया था, जिससे वो काफी गुस्से में था, घर का कॉल भी रिसिभ नहीं किया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । ‘