सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर संच के अंतर्गत आनें वाले सभी एकल विद्यालय के आचार्यों की मासिक बैठक धर्मशाला के सभा कक्ष में आज आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता मदनपुर संच के अध्यक संतोष गुप्ता नें किया तथा संचालन रविन्द्र कु. रवि (अंचल शिक्षक )नें किया। बैठक को अपनें संबोधन नें एकल अध्यक्ष संतोष गुप्ता नें कहा कि एकल विद्यालय की आचार्या शिक्षा से बंचित गाँव -टोला एवं समाज परिवार में अलख

जगा रही हैं। ये बहनें बच्चों में शिक्षा, संस्कार के साथ – साथ राष्ट्रीयता की भावना का बोध करा रही है। तो वहीं विश्व हिन्दू परिषद् के आजीवन हीत चिंतक जितेन्द्र सिंह ‘ परमार ‘ नें अपनें सम्बोधन में कहा कि आज समाज में भ्रुण हिंसा एक घातक समस्या बन चुकी है आज बेटियों को जन्म लेनें से पहले ही कोख में हत्या कर दी जाती है। बेटियाँ दो कुल खानदानों को तारती है। आज क्षत्र पति शिवाजी जैसी संतान उत्पन्न करनें वाली मातायें नहीं दिखती। वो यशोदा कैसी माता थी जिसके छड़ी के इशारे पर त्रिलोक पति बाल स्वरूप कन्हैया उठक- बैठक किया करते थें। आज हर भारतीय नारी को जीजा बाई तथा माता यशोदा बनना होगा। बैठक में प्रो. रामाधार सिंह (अंचल अध्यक्ष ), अर्जुन चौधरी ( मुख्य संरक्षक ),सुनील सिंह (संरक्षक ), अनिल सिंह ( संरक्षक ), देव नारायण प्रजापति ( कोषाध्यक्ष ), सुनील गुप्ता ( सदस्य ), विन्दू कुमारी ( संच प्रशिक्षिका ), सुशीला देवी ( सत्संग महिला समिति ), सत्येन्द्र राम ( अंचल अभियान प्रमुख ) सहीत एकल विद्यालय के सभी आचार्या उपस्थित थें। सभी आचार्यो को अच्छे एवं गुणवता पूर्वक कार्य करने के फलस्वरुप उपहार स्वरूप घरेलु उपयोगी सामग्री (बेड़सीट एवं पिलो क भर ) दिए गये।