सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस ने पुरे जिले में शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण एवं सेवन के खिलाफ व्यापक छापेमारी अभियान लगातार चला रही है, नतीजन देशी एवं बिदेशी शराब की भारी मात्रा की बरामदगी की जा रही है । साथ ही इस धंधे में लगे कारोबारियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद के हवाले से जारी प्रेस


नोट से जानकारी उपलब्ध करायी गयी है कि देवकुंड़ थाना कांड सं. 13 /2 5 दिनांक 16/03/25 में (1) जितेन्द्र महतो पिता कृत महतो (2) लक्ष्मण महतो पे. रामलगन महतो दोनों साकिनान सितलधारी बिगहा, थाना – देवकुंड, जि.- औरंगाबाद से देशी शराब 11 लीटर एवं दो तसला के साथ गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं नवी नगर थाना कांड सं. 81 / 25 दिनांक 16/03/25 के तहत् देशी शराब 24. 42 लीटर एवं बिदेशी शराब 13. 05 लीटर बरामद किया गया है। तो वहीं नगर थाना कांड सं. 179 / 25 दिनांक 16/03/25 के तहत् रविन्द्र चौधरी पिता सुरज चौधरी सा. महुआ, थाना – नगर, जि. औरंगाबाद को देशी शराब 03 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं जम्होर थाना कांड सं. 70 / 2 5 दिनांक 17/03/25 के तहत् अभियुक्त प्रिंस कुमार उर्फ गुड्डु पिता अनिल सिंह सा. + थाना – जम्होर, जि.- औरंगाबाद को देशी शराब 39 लीटर एवं एक मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है । सभी थानों में दर्ज विभिन्न कांडों को धारा 30 (A) बिहार मद्य निषेद्य एवं उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 2018 के तहत् मामला दर्ज करते हुए सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।