तजा खबर

गोह में भाकपा ने अपने नेता का पुण्यतिथि मनाई, अंचलस्तरी बैठक आयोजित कर आंदोलन का किया एलान

हसपुरा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से मल्हारा ठाकुर बारी के प्रांगण में कॉम राम चरित्र यादव को 4 था पुण्य तिथि मनाया गया श्रद्धांजलि सभा के अध्यक्षता कॉम चंद्र शेखर सिंह ने किया जिसका शुरूवात पुष्पांजलि से हुआ सभा को संबोधित विधायक भीम सिंह किसान सभा के राज अध्यक्ष सीताराम शर्मा नागेश्वर यादव लाल बाबू यादव सुरेश यादव

गोह सीपीआई नेता सत्येंद्र सिंह राज कुमार अरुण कुमार कमेसर यादव राम इकबाल सिंह अवध किशोर दीपक कुमार राम लखन सिंह पूर्व मुखिया विजय कुमार पूर्व प्रमुख श्याम किशोर सरपंच दिनेश राम लेरिक यादव सैकड़ों साथी भाग लिए। एक अन्य जानकारी के अनुसार भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी हसपुरा अंचल परिषद के बैठक कॉम बललेसर राजवंशी के अध्यक्षता में कॉम राम शरण भवन में हुआ बैठक में अंचल मंत्री अधिवक्ता चंद्र शेखर सिंह पूर्व मुखिया ने रिपोर्ट पेश किया तथा आगे के आंदोलन पर प्रस्ताव पेश किया 20मार्च को जिला पर प्रदर्शन 24मार्च को पटना में प्रदर्शन और ब्लॉक पर किसान मजदूर के सवाल को लेकर भूख हड़ताल अंचल सम्मेलन मई माह में हसपुरा में करने का फैसला लिया गया बैठक में राज कुमार अरुण कुमार श्री किशुन राम योगेन्द्र राज बंसी महानंद के कामेश्वर सिंह नन्द गोपाल के अवध किशोर सिंह श्याम किशोर यादव विजय यादव जानेसर राजवंशी ने भाग लिए