सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध का दूसरा केंद्रीय सम्मेलन एवं चौथा किसान महापंचायत आगामी 13 अप्रैल 2025 को रफीगंज के करमा उच्च








विद्यालय में आहुत किया गया है। इसके पूर्व सभी प्रखंडों में सम्मेलन कर कमिटी का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया है। इसी निर्णय के आलोक में आगामी 23 मार्च को कोंच प्रखंड सम्मेलन कोराप पंचायत के भीखनपुर में आहुत किया गया है, साथ ही महान् क्रान्तिकारी शहीद-ए-आजम भगतसिंह , राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस मनाया जाएगा । इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए काबर पंचायत अंतर्गत प्रिंस पब्लिक हाई स्कूल , काजी विगहा में आज तैयारी बैठक मोर्चा के सम्मानित अध्यक्ष जयनंदन शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में निर्णय के तौर पर पहल कमिटी का गठन किया गया जिसमें साथी चंचल कुमार (सरपंच) , सुंदरदेव यादव , झखुरी यादव , रामचंद्र साधू , जयनंदन शर्मा , रमेश कुमार , रामाशीष कुमार , सत्येन्द्र प्रजापति , सोखेन्द्र यादव चयनित किए गए । माइकिंग प्रचार -प्रसार का निर्णय भी लिया गया । मौके पर मोर्चा के सचिव और गुरारु उत्तरी के जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद , गायक साथी रामानंद सागर , नवनीत कुमार मंटू भी शामिल हुए।