सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
विश्व हिन्दू परिषद् के धर्म प्रसार के बैनर तले सलैया पंचायत के हरि बिगहा महा दलित टोला स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार के जिला अध्यक्ष रामपुकार सिंह ‘ हरिओम ‘ ने की । संचालन का दायित्व विश्व हिन्दू परिषद् के जिला सह मंत्री नवीन पाठक नें निर्वहन

किया । अपनें उद्बोधन में रामपुकार सिंह ‘ हरिओम ‘ नें कहा कि आज भारत विभिन्न चुनौतियों के दौर से गुजर रहा है। कुछ राजनैतिक दल एवं नामधारी नेता हमें जात -पात, अगड़ा – पिछड़ा, दलित – महा दलित में बाँटकर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकनें में लगे हैं। लेकिन हम सनातनियों को सावधान रहनें की जरूरत है। हम एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे। होली का पवित्र त्योहार आपसी भाईचारा एवं सामाजिक समरसता का त्योहार है। हम आपसी बैर -भाव भुलकर एक दुसरे को गले लगाते हैं। सनातन की घुरी बहुत मजबुत है, किसी को हिलानें से नहीं हिलेगा। जो सनातन को मिटाना चाहेंगे, खुद ही मिट जायेंगे ।
वहीं नवीन पाठक नें कार्यक्रम को अपने उद्बोधन में कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है। हमें अपनें बुरे दुर व्यवसनों को त्याग कर, नये जीवन की शुरुआत करनें का त्योहार का नाम ही होली है। फागुन में दिल से दिल मिले, सामाजिक विषमताऐं समाप्त हो इसी का नाम बसंत उत्सव एवं होली है।
आज की बैठक में सुनील सिंह (मिडिया प्रमुख ), अबध बिहारी पांडेय, उपास यादव, रामनरेश यादव, अशोक साव ( प्रखंड मंत्री, विहीप ), वकिल यादव, संजय यादव, सिकंदर साव, रीतिक रौशन ( बजरंग दल ) सहीत कई लोग होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी नें एक दुसरे को अबीर – गुलाल लगाकर एवं मिठाईयाँ खिलाकर त्योहार को शांति पूर्वक, नशामुक्त मनाने का संकल्प लिया।