तजा खबर

किसानों की समस्याओं को लेकर अहम बैठक संपन्न, आगामी रणनीति तय

अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

3 मार्च 2025 को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारत-माला परियोजना के तहत किसानों की समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। यह बैठक जिला प्रभारी विकास कुमार

सिंह और जिला संयोजक वशिष्ठ प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई।

बैठक में किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा, जिनके समाधान के लिए आगे की रणनीति तय की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 16 मार्च 2025 (रविवार) को नवीनगर रोड, अम्बा स्थित कमला मार्केट में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में किसानों की समस्याओं के समाधान पर ठोस कदम उठाने की योजना बनाई जाएगी।

सैकड़ों किसानों ने जताई सहमति, संघर्ष जारी रखने का संकल्प

अम्बा में आयोजित इस बैठक में राजकुमार सिंह, बिनय सिंह, मुकेश सिंह, विक्की सिंह सहित कई वरिष्ठ किसान नेता उपस्थित रहे। सैकड़ों किसानों ने इस आंदोलन में अपनी सहमति जताई और आगामी बैठक में अधिक संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया।

भाकियू जिला संयोजक वशिष्ठ प्रसाद सिंह ने किसानों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में 16 मार्च को कमला मार्केट में एकत्रित होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करें।

किसान नेताओं का जनसंपर्क अभियान जारी

बैठक को सफल बनाने और किसानों को जागरूक करने के लिए वशिष्ठ प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, मनोज सिंह, विक्की सिंह समेत अन्य किसान नेताओं ने आज विभिन्न गांवों का दौरा किया। किसानों ने एकमत होकर किसान नेताओं को समर्थन देने और संघर्ष जारी रखने का आश्वासन दिया।

भारतीय किसान यूनियन (जिला समिति, औरंगाबाद) ने किसानों से अपील की है कि वे अपने हक की लड़ाई में एकजुट होकर इस आंदोलन को मजबूत करें।