तजा खबर

उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा का प्रखंड़ स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


एक समय था जब चाल्हों की बादियों में लाल सलाम की गुंज के साथ बारूद की गंध फैली थी, वहीं आज लाल सलाम के साथ हर खेत को लाल पानी लाने की बात हुई। मदनपुर प्रखंड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र पिरवाँ पंचायत के सोनारचक मध्य विद्यालय के प्रांगण में उतर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा

मगध प्रमंडल की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता पिरवाँ पंचायत के मुखिया जनेश्वर यादव नें की, तथा संचालन शिक्षाविद् शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर यादव नें किया। बैठक में उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के मगध कमिटि के अध्यक्ष नंद लाल यादव, उपाध्यक्ष धनेसर यादव, एल. के. बिन्दू, सचिव वालेश्वर यादव, उप सचिव राम विजय यादव, जयनंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, संजय यादव (सरपंच पिरवाँ ), कॉ. ब्रह्मदेव यादव, सहीत सैंकड़ो की संख्या में पिरवाँ पंचायत के विभिन्न गांवों से आये किसान, मजदुर एवं आम जनता उपस्थित हुए । सभी आगत अतिथियों को समाज सेवी महावीर यादव ने पुष्प हार तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मोर्चा का लाल झंड़ा मुखिया सह अध्यक्ष जनेश्वर यादव ने की । तत्पश्चात् इस मोर्चा की लड़ाई में अपनी जीवन खोनें वाले साथियों की बेदी पर पुष्पांजली अर्पित कर उत्तर कोयल नहर के पूर्ण कराने के लिए किये गये उनके कार्यों को याद किया गया।
अपने संबोधन में अध्यक्ष नंदलाल यादव नें कहा कि उत्तर कोयल नहर का 55 वर्षों में पुरा नहीं हो पाना तत्कालिन सरकार के नाकामी का द्योतक रहा है। आजादी के बाद से ही सरकार किसान विरोधी एवं पूँजीपतियों का समर्थक रही है। 1970 की दशक से उत्तर कोयल नहर का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। सरकार की कुंभकर्णी नींद्रा तुड़वानें के लिए मोर्चा के द्वारा समय -समय पर शांति पूर्ण आंदोलन चलाये जाते रहे हैं। इसी का प्रतिफल है कि उत्तर कोयल नहर में गाद उड़ाही, मरम्मती एवं जीर्णोद्धार का काम शुरू हो पाया है ।
वहीं अपनें संवोधन में मोर्चा के सचिव वालेश्वर यादव नें कहा कि जवतक किसान खुशहाल नहीं होगा, तबतक कोई भी देश तरक्की नहीं करेगा। किसान अन्नदाता है । वह खेतों से कड़ी मेहनत कर अनाज उगाते हैं। लेकिन वर्षा के अभाव में बराबर फसल मारी जाती है। नतीजन किसान कर्जे की बोझ से दबकर आत्म हत्या करने को मजबुर हो जाता है। उनके बच्चे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि जगहों पर जाकर मजदुरी करने को विवश हैं। जैसे ही उत्तर कोयल नहर सहीत चेई नवादा कैनाल, कोटवारा कैनाल एवं अंगरा कैनाल की गाद सफाई, मरम्मती का काम पुराकर लाल पानी खेतों को मिलनें लगेगा, वैसे ही किसानों के चेहरे भी लाल हो जायेंगे । उनके घरों में खुशहाली आयेगी, पलायन रुकेगा ।
श्री यादव नें आगे कहा कि उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा आज पंचायत कमिटि का गठन करेगी। प्रत्येक गांवों से संपर्क कर 13 अप्रैल को रफीगंज के कर्मा हाई स्कुल के मैंदान में भारी संख्या में आने का आग्रह करेंगे। इस बैठक में ग्यारह सूत्री प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये जायेंगे, जिसे पटना में आयोजित महा पंचायत में शामिल किया जायेगा।