तजा खबर

कांकेर में अर्चना चंद्र के नेतृत्व में जनसुराज का जनसंपर्क

नबीनगर (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


नबीनगर ( औरंगाबाद ) नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के कांकेर में जनसुराज पार्टी के वरीय नेता व बारुण के पूर्व ब्लाक प्रमुख अर्चना चंद्र यादव के नेतृत्व में आज रविवार को जन संपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख ने जनसुराज पार्टी का मूल्य उद्देश्य और पार्टी के सूत्राधार

प्रशांत किशोर के नीती और सोंच से उपस्थित स्थानीय लोगों को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से विधानसभा चुनाव हो या फिर लोकसभा अथवा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो। हर चुनाव में जनप्रतिनिधियों का चेहरा तो बदलते रहा है लेकिन मतदाताओं के चेहरे पर कभी रौनक और खुशहाली नहीं देखा जाता है। लेकिन इस बार जनसुराज पार्टी और प्रशांत किशोर का सपना है कि बिहार ही नहीं बल्कि नबीनगर के भी दशा और दिशा बदले और आम मतदाताओं का तकदीर भी बदले। लेकिन यह तब होगा जब नबीनगर के महान जनता जनसुराज के पक्ष में जनादेश देकर जनसुराज के उम्मीदवार को विधानसभा में भेजने का कार्य करेंगे। पूर्व ब्लाक प्रमुख और जनसुराज के नेत्री अर्चना चंद्र यादव के प्रभाव का असर यह रहा कि कंकेर में उन्हें स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है और दर्जनों लोग जनसुराज का सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।