तजा खबर

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के जिले में भी जनसुराज का आंधी, सैंकड़ों लोगों ने किया सदस्यता ग्रहण

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

लखीसराय : जन सुराज पार्टी का लखीसराय में ‘जन सुराज विस्तार अभियान के तहत आज चानन प्रखंड के गोहरी पंचायत में जन सुराज की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश राम ने अपनी बात रखी उन्होंने बताया की बिहार में सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन को गति देने के उद्देश्य से में शुरु किए गए इस

राज्यव्यापी अभियान में अब हमारी पार्टी गांव गांव तक पहुंच रही है।जिसकी वजह से जनता के बीच में जन सुराज के प्रति जन जागरूकता आ रही है और पार्टी को बहुत मजबूती मिल रही है।, इस तरह के अभियान से संगठन का विस्तार भी होता है और पार्टी को मजबूती भी मिलती है। बैठक अपनी बात रखते हुए युवा जिला अध्यक्ष कस्तूरी रंजन ने कहा कहा कि जन सुराज पार्टी में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने खासकर महिलाओं, युवाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जातियों समेत अन्य वर्गों को विशेष तौर पर चिन्हित कर बैठकें आयोजित कर उनकी भागेदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में इस बैठक में जिला अध्यक्ष अमित सागर ने भी अपनी बात रखी उन्होंने बताया की सभी पदाधिकारी अलग-अलग गांवों में जाकर जनता के बीच संवाद स्थापित कर बिहार में एक बेहतर वैकल्पिक राजनीति की नींव रखना है। जन सुराज विस्तार अभियान के लक्ष्य के माध्यम से समाज के सभी वर्गों महिलाओं, युवाओं, किसानों, मजदूरों, शिक्षकों, व्यापारी वर्ग समेत हर तबके को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत जिले सभी 7 प्रखंडों में प्रतिदिन कम से कम 3 संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। बैठकों में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की जा रही है और समाधान के लिए जन सुराज की विचारधारा पर संवाद किया जा रहा है। कहा कि इस ऐतिहासिक अभियान से जिले में राजनीतिक जागरूकता को बल मिलेगा और बिहार में एक नई राजनीतिक संस्कृति की नींव रखी जाएगी। जन सुराज का यह प्रयास राज्य को प्रगति और समृद्धि की दिशा में आगे ले जाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। बैठक में महेश यादव ने बताया कि आज लखीसराय जिले के कई प्रखंडों में जन सुराज संवाद के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित सागर ने की वहीं इस बैठक में जिला महासचिव महेश यादव धैर्ययानंद सिंह समेत बड़ी संख्या पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए