अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था, प्रधान जिला जज राजकुमार वन ने अपने उद्घाटन भाषण में सम्बोधन मैं अन्तरार्ष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले वासीयों को बधाई दी और लोक अदालत के चोदह बेंचों के न्यायधीशों को निर्देश दिया कि अपराधिक सुलहनिय वाद जो महिलाओं से सम्बंधित है उनमें पक्षकारों

को अधिक से अधिक लाभ दे,इसी क्रम में प्रधान जिला जज के प्रेरणा से एडिजे उमेश प्रसाद के बेंच पर देव थाना कांड संख्या -07/19 जिसमें सुचक और अभियुक्त दोनों महिलाएं ही थी आज लोक अदालत में आपसी सहमति से हमेशा के लिए झगड़ा समाप्ति के संकल्प लेते हुए अपने वाद का निष्पादन कराया तो प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजकुमार वन, सचिव न्यायधीश सुकूल राम,एडिजे उमेश प्रसाद ने दोनों महिला पक्षकारों को वाद निष्पादन का पंचाट सोपा, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक कमलेश देवी अरौरा देव ने 16/01/19 को अभियुक्त चमेली देवी,नेहा देवी एरौरा के खिलाफ मारपीट करने का आवेदन देव थाना में
न्याय के लिए दिया था जिसके आधार पर प्राथमिकी संख्या 07/19 दर्ज किया गया था, दोनों पक्षकार प्रधान जिला जज राजकुमार वन से पंचाट प्राप्त कर प्रसन्न थे।