तजा खबर

मदनपुर के चैंपियन एलेवन नें रफीगंज के वैरीयर इलेवन को चार रनों से हराकर ट्रॉफी पर किया कष्जा

मदनपुर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


प्रतिभा एवं दक्षता का लोहा दुनिया मानती है। चाहे हांथों में A. k. 4 7 हो या बैट वॉल । ऐसा ही माजरा आज मदनपुर के खेल परिसर में देखने को मिला । आज मदनपुर खेल परिसर में मदनपुर चैंपियन एलेवन वनाम रफीगंज वैरीयर इलेवन के बीच 12 ओभरों का क्रिकेट मैच खेला गया । इस मैच में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 अमीत कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक मदनपुर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष

मदनपुर राजेश कुमार सहीत रफीगंज थाना, कासमा थाना, सलैया थाना के थानाध्यक्ष सहीत कनिय पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी खिलाड़ी बनें थें । मदनपुर चैंपियन एलेवन टीम की कप्तानी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 अमित कुमार में किया तो रफीगंज वैरीयर इलेवन टीम की कप्तानी पुलिस अंचल निरीक्षक मनोज कुमार नें की । टाँस मदनपुर की चैंपियन इलेवन टीम नें जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना। निर्धारित 12 ओभर में 1 2 1 रन बनायी । लक्ष्य का पीछा करनें रफीगंज की वैरीयर इलेवन की टीम नें 1 2 ओभर शानदारी से खेलते हुए 1 1 7 रन ही बनाया । नतीजन कुल 0 4 रनों से मदनपुर की चैंपियन इलेवन की टीम नें मैच अपनें नाम कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया । विजेता एवं उप विजेता दोनों ही टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच का खिताव मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दिया गया ।