तजा खबर

राजद का जांच दल गठित, सात सदस्यीय जांच दल घटना का रिपोर्ट देगा अपने प्रदेश नेतृत्व को


औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के नबीनगर एवं कुटुम्बा थाना क्षेत्र में घटित आपराधिक घटनाएं तथा पुलिस अभिरक्षा में मौत का जांच राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा किया जाएगा तथा जांच रिपोर्ट अपने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगा। इसकी जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के

अनुसार कुटुम्बा थाना क्षेत्र के एरका से एक 12वर्षीय युवक को अपहरण कर दो तीन दिनों के बाद हत्या कर शव को एक झाड़ी में फेक देने तथा नबीनगर थाना में एक आरोपी को पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण पीटाई से हुए मौत का भी जांच दल द्वारा जांच किया जाएगा।बता दें कि मामले में पुलिस द्वारा विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि पुलिस के पीटाई से नहीं बल्कि बीमारी से मौत हुई है जबकि मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद से गुहार लगाई है कि पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटने के कारण मौत हुई है। इतना ही नहीं भाजपा के विधान पार्षद दिलीप सिंह भी विधानपरिषद में पुलिस द्वारा पीटे जाने से मौत का कारण बताते हुए हाईलेवल जांच कराने तथा जांचोपरांत कानून व न्याय संगत कारवाई करने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का मांग सरकार से किया है। इधर कुटुम्बा विधायक राजेश राम ने भी माली थाना क्षेत्र एवं कुटुम्बा थाना क्षेत्र में हुए अपराधिक घटनाओं का सवाल विधानसभा में उठा कर जिले में लायन एण्ड आर्डर पर सवाल उठाए जाने का खबर है। विधायक राजेश राम ने नबीनगर थाना क्षेत्र में पीछले वर्ष हुए श्रेया हत्या कांड और अभी तक पुलिस के भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। जानकारी के अनुसार सात फरवरी को राजद द्वारा गठित जांच कमिटी मामले का जांच करेगा जिसमें पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, नबीनगर विधायक डब्लू सिंह, विधायक मंजू अग्रवाल, विधायक राजेश गुप्ता, पूर्व राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव, मो० यूसुफ आजाद अंसारी,डा० प्रमोद गुप्ता के अलावे जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा शामिल रहेगें।