तजा खबर

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

फेसर थानाध्यक्ष को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के गम्हरिया गाँव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही फेसर पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आस पास के लोगों के समक्ष पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु शव को औरंगाबाद भेजा गया। साक्ष्य संकलन हेतु घटना स्थल पर FSL की टीम को बुलाया गया। थानाध्यक्ष की मानें तो प्रथम दृष्टया में रेलवे ऐक्सीडेंट से मौत हुई बतायी गयी । अग्रतर विधि सम्मत कारवाई की जा रही है। घटना की सूचना फेसर थाना को 05/03 / 25 को 4.0 0 बजे मिलने को बतायी जा रही है। उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट के माध्यम से प्रेस प्रतिनिधियों को दी गयी है।