सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
गत दिनों मदनपुर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सनातन परिवार की एक वृहद बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता ज्ञानदत्त पांडे ने किया। अध्यक्षीय भाषण में श्री पांडे ने आयोजित राम जन्मोत्सव अनुष्ठान तथा शोभा यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बार मदनपुर प्रखंड के सनातनी राष्ट्र भक्तों ने राम जन्मोत्सव के अवसर पर रामनवमी महासमिति

पर्व का विराट आयोजन करने का निर्णय लिया है। रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम की गरिमा और मर्यादा के अनुरूप बाजा , ढोल, नगाड़ा, सिंघा सहित जीवंत झांकी से सुसज्जित ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्री पांडे ने आगे कहा कि श्रीराम जन्मोत्सव का नौ दिवसीय अनुष्ठान चैत्र शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि ,दिनांक 30 मार्च 2025 से प्रारंभ होगा जो चैत्र शुक्ल नवमी तिथि, दिनांक 6 अप्रैल को श्री राम जन्म महोत्सव के रूप में संपन्न होगा । यह नौ दिवसीय अनुष्ठान प्रखंड के विभिन्न पंचायत में आयोजित किया जाएगा । जहां नित्य हनुमान चालीसा का पाठ तथा राम जी की आरती की जाएगी । एवं नवमी तिथि को शास्त्रीय विधान से पूर्णाहुति होगी । एवं चैत्र शुक्ल दसवीं तिथि, दिनांक 7 अप्रैल 202 5 को विराट शोभा यात्रा निकाली जाएगी। आयोजित शोभा यात्रा राष्ट्रीय पराक्रम और शौर्य प्रतीक के रूप में जाना जाएगा । जो हिंदू राष्ट्र की घोषणा का संकल्प अभियान होगा। श्री सुनील ने अपने उद्बोधन में कहा कि राम भक्तों का यह अभियान हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए मिल का पत्थर सिद्ध होगा। उपस्थिति के द्वारा सर्वसम्मति से श्रीराम जन्मोत्सव अनुष्ठान रामनवमी महासमिति का गठन किया गया। जिसमें दायित्वधारियों का चुनाव किया गया। गठित समिति में प्रधान संरक्षक– बालमुकुंद पाठक एवं संरक्षक मंडल में विनोद मिश्र, रवि लाल, अर्जुन चौधरी, अजय कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, शिवपूजन यादव, राम पुकार सिंह “हरिओम”, नवीन पाठक, सूबेदार गहलोत, गोपाल सिंह, देवनारायण प्रजापति, लालदेव प्रसाद एवं रोहन शर्मा के नाम की घोषणा की गई।
अध्यक्षीय मंडल में श्री ज्ञान दत्त पांडे को अध्यक्ष तथा श्री पांडे के अनुशंसा पर श्री कुमार सुनील को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। संरक्षक मंडल तथा अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष के परामर्श से अध्यक्ष मंडल में दायित्वधारियों की घोषणा की गई। उपाध्यक्ष के लिए अनिल कुमार सिंह, विजय प्रसाद सोनी,विकास कुमार तथा दिलीप प्रसाद चयनित किए गए। महामंत्री संजय शर्मा, एवं संयुक्त महामंत्री राणा आशुतोष कुमार सिंह बनाए गए। संयुक्त मंत्री के लिए प्यारेलाल,राहुल सिंहा के नाम की घोषणा की गई। देवनारायण प्रजापति को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। कार्यकारी सदस्य के लिए मुकेश प्रसाद गुप्ता,बंटी कुमार अंजू कुमार ,अंकित कुमार, मनीष कुमार, राणा परवीन, पंकज साव के नाम की घोषणा की गई। प्रशासनिक संपर्क तथा मीडिया प्रमुख दिलीप प्रसाद गुप्ता बनाए गए।