अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के प्रमोद साव को 3 मार्च को पुलिस अभिरक्षा में नबीनगर थाना में हुई मौत का मामला भाजपा विधान पार्षद दिलीप सिंह ने आज 4 मार्च ( मंगलवार) को बिहार विधान परिषद में प्रमुखता से उठाया। श्री सिंह ने घटना का जानकारी विस्तार पूर्वक सदन में

उठाया तथा प्रमोद के पोस्टमार्टम के बावजूद शाम 5.30 बजे तक शव को उसके परिजनों को नहीं सौंपे जाने का भी मामला सदन में प्रमुखता से उठाते हुए अविलम्ब उच्चस्तरीय जांच कराने तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की सरकार से किया। विधानपार्षद श्री सिंह द्वारा उठाये गये सवालों को सदन ने बारीकी से सुना और सभिपती ने पुरे मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना से संबंधित में किये गये कारवाई से विधानपरिषद के चालू सत्र में ही सदन को अवगत कराने का निर्देश दिया।