तजा खबर

जुआ की लत के कारणस्वयं को अपहरण किये जानें का किया नाटक

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी गयी है कि देव थाना क्षेत्र के ग्राम कुरका निवासी कृष्णा मिश्रा को देव से अम्बा जानें के क्रम में जीवा विगहा के बीच से अपहरण कर लिया गया है। इस संवंध में वादी के पिता के द्वारा देव थाना में दिए गये लिखित शिकायत पर कांड सं. 4 7 / 2 5 रिनांक 03/03 /25 के तहत् सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा त्वरीत कारवाई शुरू की गयी। पुलिस द्वारा सी.सी. टी. वी. फुटेज का अवलोकन, आम सूचना संकलन, ह्युमन इंटेलीजेंस एवं तकनीकि अनुसंधान के आधार पर अपहृत कृष्णा मिश्रा को बरामद कर लिया गया। अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि कृष्णा मिश्रा स्वयं का अपहरण का नाटक कर अपनें पिता से ही फिरौती की मोटी रकम ऐंठने का प्रयाश कर रहा था। पुछताछ के क्रम में कृष्णा मिश्रा नें अपना अपराध कबुल कर लिया तथा यह जानकारी भी दी कि जुआ खेलने की लत के कारण ऐसी योयना पिता से रुपये लेनें के लिए बनाई थी। अभियुक्त कृष्णा पाठक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।