अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के राजस्व कानून के वरीय अधिवक्ता मनुजेश्वर प्रसाद पटवर्धन का निधन होने पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में एक शोक सभा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, संचालन महासचिव

जगनरायण सिंह ने किया, सर्वप्रथम उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए दो मिनट के मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वक्ताओं ने बताया कि लोहिया के विचारों से विशेष लगाव रखने वाले मनुजेश्वर प्रसाद पटवर्धन 1933 के जन्मे थे उन्होंने ने पटना लॉ कॉलेज से 1961 में विधि स्नातक कर जिला विधिज्ञ संघ के 1962 में सदस्य बने,बिराटपुर निवासी मनुजेश्वर बाबू कुछ वर्षों से बीमार चल रहे हैं, शोक सभा में जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अधिकांश अधिवक्तागण उपस्थित थे शोक सभा के बाद सभी अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्य से विरत रखा, जिससे जमानत, रिहाई, गवाही,बहस और न्यायिक निर्णय सहित अन्य कार्य प्रभावित हुए।