तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी पाँच शराब कारोबारी हुए गिरफ्तार, देशी महुआ शराब 360 लीटर एवं अंग्रेजी शराब 283.2 किया जप्त

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद पुलिस के द्वारा शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण,सेवन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान गुप्त सूचना के आधार पर चलाये जानें से देशी एवं विदेशी शराब की बड़ी मात्रा बरामद की जा रही है तथा इस कारोबार में लगे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस

अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी रायी है कि दाउद नगर थाना कांड सं. 147 /25 दिनांक 28 / 02 / 25 के तहत् देशी शराब महुआ 20 लीटर बरामद किया गया । तो वहीं बंदेया थाना कांड सं. 28/ 25 दिनांक O1 /03/25 के तहत् संजीत कुमार पे. रामनारायण सिंह सा. मंजाही, थाना – बंदेया को देशी शराब 60 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 200 लीटर महुआ घोल को विनष्ट किया गया । तो वहीं सिमरा थाना कांड सं. 08 / 2 5 दिनांक 28 /02/ 25 के तहत् धीरेन्द्र पासवान पिता सुन्दर पासवान साकिन कझपा, थाना अम्बा को 8.6 4 लीटर बिदेशी शराब सहीत एक मोटर बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया । तो वही अम्बा थाना कांड सं.3 4 /2 5 दिनांक 28 /02/ 25 के तहत् गोपाल साव पे. कामेश्वर साव एवं रंजन साव पिता गोपाल साव दोनों साकिनान जीवा विगहा, थाना अम्बा को बिदेशी शराब 22 .1 4 लीटर सहीत एक मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । तो वहीं नगर थाना कांड सं.1 3 1 / 25 दिनांक 28 /02/25 के तहत् बिदेशी शराब 09 लीटर बरामद किया गया । तो वहीं माली थाना कांड सं. 5 1 /2 5 दिनांक 28 /02/ 25 के तहत राजा राम सिंह पे. राम चन्द्र सिंह सा. जयपुर, थाना माली को देशी शराब 1 5 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिले के विभिन्न थानों में अंकित कांडो को धारा 30 (क) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 201 8 के तहत् कांड अंकित किया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त औरंगाबाद जिले के ही उपर अंकित विभिन्न थाना कांडो से संबंधित हैं।