तजा खबर

शिवरात्री की रात्री में मदनपुर में निकली महाकाल की बारात

मदनपुर ( औरंगाबाद ) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर मुख्य बाजार में शिव रात्री की रात्री में महाकाल की बारात सज धज कर निकाली गयी। बारात हनुमान मंदिर से निकलकर दुर्गा मंदिर में पहुंची । राजा दक्ष प्रजापति बनें ज्ञानदत्त पाठक ( राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष) नें दुल्हा बनें शिवजी का द्वार पूजन किया। सास बनी मैना

रानी नें दुल्हे का परीक्षण किया।सखियों नें मंगाल गान गाया । आचार्य अक्षय पांडेय नें शिव एवं पार्वती का मंत्रोचारण के साथ विवाह कराया। भुत -पिशाय, डाकिनी – बैताल, नंदी, शिव के गणों नें उछल -कूद कर खुव खुशियाँ मनायी। शिव

विवाह के बाद बारातियों को खुब लजीज पकवान प्रसाद स्वरूप खिलाये गये। बारातियों के स्वागत करनें में राहुल कुमार, सोनल कुमार, ज्ञानदत कुमार, विक्की कुमार, प्रिंस कुमार, जितु कुमार, शशि कुमार, कृष कुमार सहीत सैंकड़ो नगर वासियों नें हिस्सा लिया ।