तजा खबर

चुनाव के वक्त भाजपा के सात मंत्री बनाना खुशामद का मिशाल : रमेश सिंह

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के होने में 9 महीने शेष बाकी है। उसमें नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार जातीय वोट बैंक को ध्रुवीकरण करने का एक खोखला प्रयास है। मंत्रिमंडल में

वैश्य समाज से 2 राजपूत , भूमिहार , कुर्मी , कुशवाहा , निषाद से एक – एक मंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल का विस्तार 11 महीनों से टाल – मटोल चल रहा था। कुछ दिनों से भाजपा और नीतीश कुमार के बीच अंदुरी खटास चल रही थी। भाजपा कोटे से 7 मंत्री को शामिल करना हीं यह बताता है कि भाजपा को खुश करने और जातीय वोट बैंक को धुर्वीकरण की पूरी कोशिश है।