तजा खबर

दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव का हुआ आगाज,डीएम व अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वल्लित कर किया उद्घाटन

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वधान मे दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव का आगाज बुधवार को बिहार गान के साथ हुआ.इसके बाद जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री,डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह,अपर समाहार्ता ललित भूषण,अनुमंडल पदाधिकारी

संतन सिंह,जिला पार्षद शंकर यादवेन्दु,विकास कुमार,प्रखंड प्रमुख सोनी देवी एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया.उद्घाटन के उपरान्त आगत अतिथियों का स्वागत प्रखंड स्तरीय चयनित बालिकाओं के स्वागत गीत मे पौधे देकर किया गया.अनुमंडल पदाधिकारी ले द्वारा स्वागत भाषण से आये हुए अतिथियों एवं दर्शकों का स्वागत किया गया.इस दौरान जिला पदाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि,यह माता उमंगेश्वरी की धरती है.धार्मिक दृष्टिकोण से उमगा पहाड़ ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण है.उन्होंने कहा कि,महोत्सव के माध्यम से न सिर्फ धार्मिक स्थल के महत्व को दर्शाता है बल्कि,उसके विकास की लकीर भी खींची जाती है.सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से आज युवा पीढ़ियों एवं बच्चों के बिच संस्कार का सृजन होता है.कोई भी महोत्सव बिना जन सहयोग के सम्भव नही होता है.उन्होंने न्यास समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि, उमगा पहाड़ के विकास मे प्रस्ताव रखना बहुत जरूरी है.जो कमियां हैँ उससे अवगत कराया जाए ताकि, उन कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाए.उमगा पहाड़ पर शौचालय निर्माण एवं पानी की व्यवस्था पर काम शुरु किया जायेगा.साथ ही, जिला पार्षद शंकर यादवेन्दु के द्वारा उमंगेश्वरी पहाड़ के महत्व और प्रचार प्रसार के लिए एनएच -19 किनारे महत्वपूर्ण स्थलों पर बोर्ड लगाने की मांग की गई.जिस पर उन्होंने बोर्ड लगाने की बात कही.जिलाधिकारी ने कहा कि, सरकार आपके लिए हमेशा तैयार है.धार्मिक स्थल के विकास से उसकी महत्वता बढ़ जाती है और स्थानीय लोगों के बिच रोजगार का सृजन होता है.पर्वत के मुख्य पुजारी बालमुकुंदानंद पाठक उर्फ़ ताराशंकर बाबा ने उमगा के इतिहास और उसकी महत्वता को दर्शकों के सामने रखा.जिला पार्षद शंकर यादवेन्दु ने एनएच -19 और एसएच -101 के बिच कोरिडोर बनाने और रोपवे पर शीघ्र निर्माण करवाने की मांग की ताकि,उमगा पहाड़ का महत्व और ज्यादा बढ़े.इसका प्रचार प्रसार व्यापक रूप से हो और दूर दूर से पर्यटकों की संख्या बढ़े.प्रमुख सोनी देवी ने कहा कि,यह उमगा की धरती धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यधिक प्रचल्लीत है.लेकिन,इसपर बहुत काम करना बाकी है ताकि,इसका विकास हो और विश्व के मानचित्र पर सुनहरे अक्षरों मे नाम अंकित हो सके.उद्घाटन सत्र का समापन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.अवतुल्य कुमार आर्य के धन्यवाद भाषण के साथ सम्पन्न हुआ।   उमंगेश्वरी महोत्सव के पहले दिन आकर्षक का केंद्र सरेगमापा लिटिल चैम्प के विजेता हेमंत बृजवासी रहे.उन्होंने अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.जैसे ही हेमंत बृजवासी का आगमन मंच पर हुआ पुरा पंडाल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा.”बोले जय राधे राधे,श्री राधे श्री”,” श्रीराम जानकी बैठे हैँ मेरे सीने दो,देख लो मेरे दिल के नगीनों मे…. गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया.इसले साथ ही उन्होंने फिल्मी गीत जैसे तुझे दिल लगी भूल जानी पड़ेगी….जिंदा रहने के लिए तेरी कसम….दिल दिया है जान भी देंगे ऐ सनम तेरे लिए…आदि गीतों पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये.बताते चलें कि, हेमंत बृजवासी एक भारतीय गायक है जिसने 2009 मे सारेगामापा लिटल चैम्प और 2018 मे टेलीविजन प्रतियोगिता राइजिंग स्टार -2 जीती है।