सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावाँ बाजार में महा शिवरात्री के उपलक्ष्य में अनुपम एवं दिव्य शिव – बारात की झाँकी निकाली गयी। शिव – पार्वती की जीवंत झाँकी के आगे शिव जी के गण – भूत, प्रेत, बैताल, नंदी आदि नाचते – गाते, झुमते हुए मनोहारी दृश्य उपस्थित कर रहे थें। शिव -बारात

मानव घाट शिव मंदिर से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए मुख्य बाजार स्थित राम मंदिर के प्रांगण में विराम किया । यहाँ पर सभी बारातियों एवं स्वागत् कर्त्ता घरातियों के लिए दिव्य प्रसाद की व्यवस्था राम मंदिर कमिटि के सदस्यों के

द्वारा की गयी थी। सभी शिवजी के बरातियों नें जमकर खीर पुड़ी एवं शब्जी का भरपेट भोग लगाया। भूत -पिशाय, डाकिनी नें तो नाचते -नाचते ही प्रसाद का ग्रहण किया। आज की इस शिव विवाह एवं बारात की शोभा यात्रा देखकर राजा दक्ष एवं हिमाचल की देहरी पर पहुँचे शिव विवाह के अवशर पर हुए स्वागत की परिकल्पना मात्र से भान हो जाता है कि उस जमानें में शिव जी की बारात कैसी रही होगी । कार्यक्रम के आयोजन में राम मंदिर समिति के सुरेश प्र. सौनड़ीक, उदय शर्मा (पलन जी ), राजु साव, रामजी शर्मा, ललन शर्मा, अनंत सिंह, रणजीत यादव ( मुखिया प्रतिनिधि ), विजय पाठक, उदय साव, केदार साव, रामानंद गोस्वामी की मुख्य भूमिका एवं योगदान सराहनीय रहा ।