तजा खबर

भाकपा के शाखा सम्मेलन संपन्न

हसपुरा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जलपुरा शाखा का सम्मेलन कॉम महेंद्र पासवान के अध्यक्षता में संपन्न हुई। सम्मेलन के प्रारंभ में कॉम चंद्र शेखर सिंह ने झंडोतोलन किया बाद में पुष्पांजलि शहीद के प्रति शोक मनाया गया। सभा को संबोधित कॉम चंद्र

शेखर सिंह कॉम विजय यादव प्रमुख ने संबोधित करते हुए ३ मार्च के हसपुरा प्रखंड कार्यालय भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन में भाग लेने को अपील किया शाखा मंत्री महेंद्र पासवान सहायक मंत्री रणजीत राम चुने गए सम्मेलन में सैकड़ों साथी भाग लिए।