तजा खबर

व्यापक पैमानें पर की गयी अफीम की खेती को पुलिस नें किया विनष्ट

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद पुलिस को आज गुप्त सूचना मिली की मदनपुर थाना क्षेत्र के सुदूर जंगली -पहाडी क्षेत्र के लंगुराही – पंचरूखिया क्षेत्र से पाँच किलो मीटर दक्षिण पश्चिम कोण पर स्थित ढकपहरी एवं सागरपुर में कृषि योग्य भूमि में 30 से 32 एकड़ में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा व्यापक पैमानें पर

अफीम की खेती की गयी है। पुलिस अधीक्षक महोदय औरंगाबाद के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। टीम में औरंगाबाद की पुलिस, सी. आर.पी.एफ. की कोबरा बटालियन, वन विभाग की संयुक्त रूप से शामिल किया गया। सवों नें ढ़कपहरी के जंगली क्षेत्रों में जाकर 30 से 32 एकड़ में लगी लहलहाती अफीम की फसल को विनष्ट किया। मौके से सिंचाई के लिए उपयोग किये जा रहे मोटर पंप, पाईप, कृषि यंत्र तथा घेराबंदी की जाली को जप्त किया। मदनपुर थाना में सुसंगत धाराओं में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है। अफीम की फसल से होने वाली आय को माफियाओं के द्वारा नक्सलियों को दी जाने वाली थी । तैयार होती अफीम की फसल को पुलिस के द्वारा विनष्ट किये जानें से नक्सलियों को होनें वाली आय पर कठोर प्रकार है। नतीजन इस कारवाई से उनका मनोबल काफी हद तक गिरेगा । उक्त आशय की जानकारी अनुमंडल पुलिस कार्यालय सदर – 2 के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रेस प्रतिनिधियों को दी गयी ।