तजा खबर

पीयूसीएल की बैठक संपन्न

गया संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

23 फरवरी (रविवार) को  पी.यू.सी.एल की बैठक बोधगया स्थित जीवन संगम में  राजन शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें कई बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय पीयूसीएल की बैठक नियमित रूप से प्रत्येक माह की द्वितीय व अंतिम रविवार को आयोजित की जाये, दिनांक 1 व 2 मार्च 2025 को पटना में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में गया से वेद प्रकाश, विजय कुमार शर्मा, कृष्णा यादव, ब्रह्मानंद शर्मा, श्रीमति रीता कुमारी, उपेन्द्र शर्मा तथा नागेन्द्र मिश्रा शामिल होंगे, पूर्व सूचनानुसार आज जिला पी.यू.सी.एल कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से उपेन्द्र सिंह को जिलाध्यक्ष व श्री वेद प्रकाश जी को जिला सचिव मनोनीत किया गया। उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष राजन शाह के अलावा सचिव ज्योति प्रकाश सिन्हा अधिवक्ता, ब्रह्मानंद शर्मा अधिवक्ता, रीता कुमारी, वेदप्रकाश जी, नागेन्द्र जी, जयदेव पाठक अधिवक्ता, समृद्धि भारती, परमा प्रसाद अधिवक्ता, परवीर अमाॅस अधिवक्ता, उपेन्द्र नारायण पासवान, विजय कुमार शर्मा, कृष्णा यादव समेत कई लोग मौजूद थे।