तजा खबर

जनसुराज पार्टी का चल रहा गांव गांव में चुनावी अभियान, नेतृत्व परिवर्तन लोकतंत्र के तकाजा : रमेश सिंह


अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नेतृत्व परिवर्तन का आह्वान जनसुराज पार्टी के वरीय नेता व 2025 औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के प्रबल दावेदार रमेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के तकाजा है कि जनता प्रत्येक पांच साल पर अपना प्रतिनिधि बदले और तभी राज्य में

विकास के साथ साथ न्याय का परिकल्पना किया जा सकता है। उक्त बातें श्री सिंह ने आज औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के पंडरावां पंचायत के दर्जनों गांवों का दौरा कर आम ग्रामीणों से कहे। उन्होंने कहा की लोकतंत्र में जनता मालिक और जनप्रतिनिधि जन सेवक होते हैं। लेकिन विडम्बना यह है कि मालिक के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रहा है जबकि जनसेवकों के चेहरों पर गल्जेजींग ( चमक ) दिखाई पड़ रहा है। इस लिए आनेवाले विधानसभा चुनाव में मालिक अपने भाग्य के फैसला करें और नेतृत्व परिवर्तन का संकल्प लें। उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर बिहार में बदलाव के लिए अभियान छेड़ चुके हैं बस ज़रूरत है उनके हाथों को मजबूत करने का।