अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कांग्रेस के वरीय नेता धीरेन्द्र कुमार सिंह ने केन्द्रीय कृषी मंत्री को पत्र लिखकर बिहार में बंद पड़े चिनी मीलों को अवीलंब चालू करानें की मांग की है। श्री सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्ष 1989 में कांग्रेस सरकार के जाने के बाद सुगौली, मोतिहारी, गुरारु, चनपटिया, चकीया, नरकटियागंज,

मरहौडा् , लोहतरीनगर, गरौल, बसंतपुर, रिगा, बिहटा, मंझौलिया, सितापुर, शितलपूर, पंचरुखी, सिवान चिनी मिलों को चालू कराने के दिशा में सरकार द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। फलस्वरूप प्रदेश में बेरोज़गारी बढ़ा है। तथा बेरोजगार नौजवान रोजी रोटी के लिए दुसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा की बिहार में 15 वर्षों तक राजद और 19 वर्षों तक जदयू की सरकार रही है। दोनों सरकारें कभी विश्वास यात्रा तो कभी प्रगति यात्रा करते रही है और विज्ञापन तथा मिडिया में सुर्खियां बटोरते रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में प्रगति नहीं बल्कि कभी जंगल राज तो कभी अफ्शर राज के रूप में स्थापित हुआ है। लेकिन सरकार और अधिकारी प्रगति के झुठे दावा कर रही है।