तजा खबर

अज्ञात बाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बारूण थाना क्षेत्र के सिन्दुरीया गाँव के समीप राष्टीय राजमार्ग संख्या 29 पर अज्ञात बाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई । घटना एक बजे दिन की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक सवार युवक औरंगाबाद से बारुण की तरफ नया बाईक से जा रहा था तभी तेज रफतार

का ट्रक . टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे युवक (20 Yr )की मौत पर खच्चे निकलकर हो गया। सिन्दुरीया गाँव के लोगों नें घंटों राष्ट्रीय राजमार्ग29 को जाम कर दिया। मौके पर बारुण थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया एवं शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु औरंगाबाद भेजा । घटना लिखे जानें तक शव की पहचान अधिकारिक रूप से अभी पुलिस विभाग नहीं कर पा रही है