अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बड़ेम थाना क्षेत्र अंतर्गत कंकेर गांव में मुख्य सड़क पर एक ही परिवार के तीन लोगों को मारुति सुजुकी, वैगन आर के चालक ने सोमवार दिनांक – 17 फरवरी 2025 को धक्का मार दिया! जहां एक 14 वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई, तथा पिता विजेंद्र पासवान एवं भाई रोहित कुमार दो व्यक्ति गंभीर

रूप से घायल हो गए! इसके बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने बारुण – नबीनगर एन.टी.पी.सी. मुख्य सड़क को जाम कर दिया! उक्त घटना की जानकारी मिलने पर औरंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा, तथा आसपास के लोगों का ब्यान दर्ज किया! इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेजा! एफ.एस.एल. टीम द्वारा साक्ष्य भी संकलन किया गया! तत्पश्चात अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई करने की भी बात पुलिस द्वारा कही गई! ज्ञात हो कि मृतिका की पहचान 14 वर्षीय प्रेमा कुमारी, पिता – विजेंद्र पासवान, ग्राम – ओबीपुर, थाना – बड़ेम, जिला – औरंगाबाद के रूप में की गई है!