तजा खबर

सेमिनार सह – मुशायरा का होगा जिला स्तरीय आयोजन

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

25 फरवरी 2025 को 10.30 बजे पूर्वाहन से नगर भवन, औरगाबाद में द्वितीय राजभाषा उर्दू के कार्यान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु शेयरी मंजरनामा (माजी और हाल के आईने में) पर आधारित जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार सह-मुशायरा एवं जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला के आयोजन किया जाएगा