तजा खबर

पंचायत वार कैंप लगाकर मदनपुर का बिजली विभाग करेगा शिकायतों का निपटारा

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर का बिजली विभाग पंचायत अनुसार कैंप लगाकर बिजली से संवंधित समस्यायों का निपटारा करेगा। कनीय विद्युत अभियंता मदनपुर नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शीर्ष कार्यालय पटना के आरेशानुसार पंचायतों में कैंप लगाकर बिजली बिल में सुधार की शिकायत, नये कनेक्सन लेना,स्मार्ट मीटर लगाने आदि समस्यायों का औन द स्पौट निपटारा किया जायेगा। इसके लिए 18 फरवरी 25 को पिरथु पंचायत के खजवतीया,19 फरवरी को पिरथु पंचायत के तेतरीया,20 फरवरी को पिपरौड़ा पंचायत के परोरा,2 1 फरवरी को पिपरौडा पंचायत के पिपरोडा, 2 2 फरवरी को उत्तरी उमगा पंचायत के मंजरेठी तथा 24 फरवरी को उत्तरी उमगा पंचायत के ही ताराडीह में बिजली विभाग द्वारा कैंप लगाया जायेगा।