तजा खबर

राम जन्मोत्सव एवं रामनवमी की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


रविवार को मदनपुर धर्मशाला के प्रांगण में अगामी राम जन्मोत्सव एवं रामनवमी की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता मदनपुर के सनातन की धुरी रहे आचार्य ज्ञानदत पांडेय नें की तथा संचालन नवीन पाठक ( जिला सहमंत्री, विश्व हिन्दू परिषद्, अरुण नगर ) नें किया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद् के आजीवन हीत चिंतक जितेन्द्र सिंह ‘ परमार ‘ सुशोभित हुए। सभी राम भक्तों में इस बार मदनपुर की रामनवमी एवं रामजन्मों त्सव की शोभा यात्रा को दिव्य, अलौकिक एवं अदभुत बनानें का संकल्प लेकर गाँव -गाँव में संपर्क यात्रा एवं प्रचार -प्रसार में अभी से ही लग जानें की बातें कही। इसके लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से ज्ञानदत पाठक को संयोजक एवं तीन सह – संयोजक 1.नवीन पाठक 2 देव नारायण प्रजापति .3. राहुल कुमार सिंहा को बनाया गया । संयोजक तथा सह – संयोजक अपनी सुविधानुसार, कार्य कर्त्ता की कार्य -क्षमता को देखते हुए समिति का विस्तार अगली बैठक में कर लेंगे। आज की बैठक में गोपाल सिंह ( प्रखंड़ अध्यक्ष विहिप ), सुनील सिंह, कृष्णा रजक, मंगलम् पाठक सहीत कई लोग उपस्थित थे।