अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के प्रधान डाकघर से लेकर अन्य छोटे बड़े डाक घरों में लगभग एक माह से 10 रुपये का पोस्टल आर्डर उपलब्ध नहीं है।10 रुपये का पोस्टल आर्डर उपलब्ध नहीं होने से जिलावासियों में असंतोष व्याप्त है वहीं भारतीय डाक विभाग के लापरवाही भी उजागर हो रहा है। प्रत्येक

दिन पोस्ट आफिस से 10 रुपए का पोस्टल आर्डर लिए वैगर वापस लौट रहे हैं। फलस्वरूप एक तरफ जहां सरकारी राजस्व के छती हो रहा है वहीं कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा प्रभावित आरटीआई कार्यकर्ता हो रहे हैं।इस संबंध में दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेरनगर निवासी तथा पूर्व सैनिक रामलायक यादव ने मोबाइल फोन पर बाताये की लगभग एक माह से दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित डाक घर तथा औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में 10 रुपये का पोस्टल आर्डर नहीं मिल रहा है। उन्होंने आगे बताये की थक हार कर अंततः गया से 10 रुपये का पोस्टल आर्डर मंगना पड़ा है।