तजा खबर

लोजपा महासचिव का चुनावी अभियान से विपक्षियों में मचा खलबली , 2025 में ग्रामीणों ने जिताने का दिलाया भरोसा

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार विधानसभा की भले ही सुगबुगाहट नहीं हुई है। लेकिन लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह रफीगंज के विधानसभा प्रत्याशी रहे प्रमोद सिंह के द्वारा किए जा रहे गांव भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे नारे इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि ग्रामीण उन्हें वर्ष 2025 का विधायक मान चुकी है और उनके समर्थन में जमकर नारे

लगा रही है। आज यानी शनिवार को श्री सिंह द्वारा रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के अहमदपुर, चरकावां, बदोपुर, जहीरगंज, चंदर बिगहा, तिवारी बिगहा, तिवारी बिगहा वार्ड संख्या 13 का भ्रमण किया गया। श्री सिंह के द्वारा किए जा रहे इस भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने उनका न सिर्फ भव्य स्वागत किया गया। बल्कि रफीगंज विधानसभा का विधायक कैसा हो, प्रमोद सिंह जैसा हो के नारे जमकर लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से जो भी विधायक बना उसने ग्रामीणों से नाता सिर्फ चुनाव के दौरान ही बनाया। लेकिन प्रमोद सिंह जिले के एकमात्र ऐसे नेता हैं जो चुनाव में पराजित होने के बाद भी क्षेत्र के सभी गांव से अपना नाता रखा और रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीणों के दुख एवं दुख में साथ खड़े रहे। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद भी की। पिछले 15 वर्षों से इन्होंने अपने निजी कोष से कई कार्य भी कराया। इन कार्यों में नहर की उड़ाही, सड़क निर्माण का कार्य आदि शामिल है। ऐसी स्थिति में यदि पार्टी इन्हें टिकट देती है तो यहां से इन्हें भरी मतों से जीत दिलाकर जनता विधानसभा भेजेगी। वही क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रफीगंज की जनता ने जितना प्यार और सम्मान देकर मुझे वर्ष 2020 के चुनाव में दो बड़ी बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार को नजर अंदाज कर मुझे 59 हजार मत दिया उसका एहसान जीवन भर नहीं भूलूंगा। स्थिति यह रही कि मैं हारकर भी विजयी रहा है आप सब से जुड़ा रहा। उन्होंने ने दो दो विधायकों के कार्य काल पर करारा प्रहार किया और कहा कि उनके द्वारा अभी तक कोई ऐसा कार्य नहीं किया गया। जिससे यहां की जनता को लाभ मिल सके। लेकिन आप सब के आशीर्वाद का ही फल है कि मैं आपके बीच हमेशा भाई और बेटा बनकर खड़ा रहा और आगे भी खड़ा रहूंगा।