तजा खबर

सड़क दुर्घटना में हुई एक की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर थानाक्षेत्र के मिठाईया गाँव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -19 पर शनिवार के सुबह कुंभ से लौट रहे एक स्कार्पियों नें तेज रफ्फतार एवं चालक की लापरवाही के कारण तीन व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे बाल गोविंद भुईया ( 50 yrs ) पिता लोचन भुंईया निवासी दशवतखाप टोले कईतिया टाँड़ की मौत

घटना स्थल पर ही हो गयी । मृतक बाल गोबिंद भुंईया मिठईया गाँव के ही एक किराना दुकान से कुछ सामग्री खरीद कर फुटपाथ के रास्ते अपनें घर लौट रहे थें, तभी घटना घट गयी । वहीं दुसरा व्यक्ति रामचंद्र शर्मा ( 60 yrs ) पिता स्व. जानकी मिस्त्री, निवासी दशवतखाप जो कि आरा मशीन के मालिक हैं, वो लेवर को बुलानें ढिबरा अपनें मोपेड़ बाईक से जाकर वापस लौट रहे थें । तभी पश्चिम दिशा से आती तेज गति के स्कार्पियों नें सामनें से जोरदार टक्कर मार दी । जिससे ये गंभीर रूप से जख्मी हो गये एवं बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में जर्मी तिसरा व्यक्ति भोला चौधरी (3 2 Yrs ) पिता स्व. कौलेश्वर चौधरी ग्राम – मिठाईया का ही रहनें वाला है । जो कि पेशे से टेम्पु चालक है। वो अपनें टेम्पु खिरियावाँ मोड़ स्टैंड़ में खड़ा कर पैदल ही जलपान करने हेतु अपने घर मिठाईया जा रहे थें । तभी पीछे से वही तेज रफ्तार वाला स्कार्पियो नें जोरदार टक्कर मार दी । नतीजन ये भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुतिस त्वरीत गति से पहुंची । दोनों गंभीर रूप से जख्मियों को ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर लाया गया । जहाँ स्थिति गंभीर देखते हुए, बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। मृतक व्यक्ति बाल गोविंद भुईया को स्थानीय लोगों के समक्ष पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया।
चालक की नींद तथा तेज रफ्फतार के कारण गयी एक रिक्सा चालक की जान
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 पर महा कुंभ मेला को लेकर तेज गति से बाहनों का आना जाना चौबिसों घंटे लगातार जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 होकर ही बिहार, बंगाल, झारखंड एवं उड़िसा राज्य से बड़ी संख्या में छोटी -बड़ी बाहनों का महा कुंभ स्नान हेतु बिते एक माह से आना -जाना शुरू है। नतीजन राजमार्ग पर ट्रैफिक का काफी रस एवं दबाव है। टॉल प्लाजा सहीत कई जगहों पर घंटो जाम लग जा रहे हैं। ऐसे में चालक अपनी गाड़ी को बिना सोये, बिना थके लगातार जल्दी के चक्कर में भगाकर आना – जाना महा कुंभ क्षेत्र में कर रहे हैं। नीद बर्दास्त करनें की शरीर की एक सीमा होती है। नतीजन चालक की आँख नींद में झँपी और मिठाईया में हृदय विदारक घटना घटी।