सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट से जानकारी उपलब्ध कराई गयी है कि टंड़वा थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में एक अज्ञात बाहन तेजी एवं लापरवाही से एक पेड़ से टकरा गयी । नतीजन पेड़ की एक शाखा टुटकर पास खड़ी एक महिला के उपर गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी । मृत महिला की पहचान रामनगर निवासी भीखर चौधरी की पत्नि जसिया देवी के रूप में हुई है। घटना 13 फरवरी 2 5 को घटित है। मौके पर FSL की टीम साक्ष्य संकलन में लग चुकी है। शव को पंचनामा तैयार कर अंत्य परीक्षण हेतु औरंगाबाद भेजा गया है। अग्रतर कारवाई जारी है।