तजा खबर

पटना में दिन-दहाड़े फायरिंग

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में एक कॉम्प्लेक्स में फायरिंग हुई है। इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ है। बीके इंजीनियरिंग शॉप के मालिक मनमीत सिंह ने बताया कि मेरा स्टाफ अशोक दुकान पर था। मैं बगल में शटर ठीक करा रहा था। इसी बीच 10 से 12 युवक दुकान पर आ गए। इसके बाद फायरिंग कर दी। एक राउंड फायरिंग की गई। हालांकि, गोली किसी को लगी नहीं। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।