अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद आगमन पर कुटुम्बा प्रखंड के सरपंच संघ ने काला झंडा दिखाकर औरंगाबाद जिले में फर्जी मुकदमा कर आम आवाम को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने एवं जन शिकायत के बावजूद जांचोपरांत इंसाफ़ नहीं देने के विरुद्ध आवाज बुलंद करेगा। उक्त जानकारी संडा ग्राम कचहरी के सरपंच ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सिमरा थाना कांड संख्या 42/24 के तहत स्थानीय गंदे राजनीति के तहत बैरांव ग्राम कचहरी के सरपंच तथा संघ के प्रखंड अध्यक्ष पर फर्जी मुकदमा कर परेशान करने का प्रयास किया गया है। उक्त फर्जी मुकदमा का अभी तक न तो जांच कराया गया और नहीं इंसाफ दिलाया गया। जिससे क्षुब्ध होकर मुख्यमंत्री को प्रगति यात्रा पर औरंगाबाद आगमन पर काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बताते चलें कि औरंगाबाद जिले में पुलिस बिचौलिए तथा छोटभये नेताओं और कुछ भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों के सांठ-गांठ से समाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकारों के विरुद्ध षड्यंत्र कर फर्जी मुकदमों में फंसाया गया है तथा उन्हें परेशान और प्रताड़ित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। लेकिन शिकायत के बावजूद भी अभी तक उच्चस्तरीय जांच नहीं होने से जिले में सुशासन और कानून का राज पर सवालिया निशान लग रहा है।