तजा खबर

गया में पीयूसीएल की बैठक संपन्न

गया संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी, गांधी मैदान, गया में जिला पी.यू.सी.एल की एक बैठक स्टेट पी.यू.सी.एल से आये हुए एंव पूर्व जिला पी.यू.सी.एल, गया के अध्यक्ष माननीय फादर जोश, कृष्ण मुरारी जी तथा प्रोफेसर रमाशंकर आर्य की उपस्थिति में हुई

जिसमें जिला कार्यकारिणी का चुनाव, जिला में पी.यू.सी.एल को मजबूत करना एवं आगामी 1-2 मार्च को पटना में होने वाले सम्मेलन में गया जिले की सहभागिता पर गंभीरता पूर्वक चर्चा करते हुए आगामी 23 फरवरी को जिला पी.यू.सी.एल कार्यकारिणी का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया तथा उसी दिन पटना में होने वाले सम्मेलन के लिए आगे की रूपरेखा तैयार की जायेगी। उक्त बैठक में पी.यू.सी.एल गया के जिलाध्यक्ष राजन शाह, सचिव ज्योति प्रकाश सिन्हा, वेद प्रकाश जी, कृष्णा जी, ब्रह्मानंद जी, परमानंद जी, अरविन्द जी प्रियरंजन डायर जी, परवीर अमाॅस समेत कई लोग मौजूद रहे।