तजा खबर

जंगली क्षेत्रों में लगी तीन एकड़ में अफीम की खेती को पुलिस नें किया विनस्ट

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद पुलिस को 08 फरवरी 25 को गुप्त सूचना मिली कि ढिबरा थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्रों में अज्ञात लोगों के द्वारा व्यापक पैमानें पर अफीम की खेती की जा रही है । पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद एवं जिला वन पदाधिकारी के निर्देशन

में अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 एवं 29 वीं. बटालियन सशस्त्र सीमा बल के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। गठित SIT की टीम ने ढीबरा थाना क्षेत्र के झरना के जंगली इलाकों में लगाये गये करीब तीन एकड़ की अफीम की खेती को विनस्ट किया गया। इस संवंध में वन विभाग द्वारा सुसंगत धाराओं में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है एवं मौके से अफीम की फसल का सिंचाई में उपयोग की जा रही पानी का दो मोटर, घेराबंदी के लिए उपयोग किये गये जाली एवं तार तथा तीन एकड़ भूमि पर लगाये गये अफीम का डोड़ा एवं पोस्ता को जप्त किया गया। उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट के माध्यम से प्रेस प्रतिनिधियों को उपलव्ध करायी गयी है।