नबीनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बौद्धिक विचार मंच के अध्यक्ष स्वo अखिलेश्वर सिंह का शोक सभा मड़वाडी धर्मशाला में संपन्न हुआ जिसका अध्यक्षता डॉo शारदा शर्मा और संचालन शंकर प्रसाद ने किया।शोक सभा में अखिलेश्वर सिंह जी के व्यक्तित्व, नैक्तित्व और उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बौद्धिक
विचार मंच के उपाध्यक्ष मोo मुस्ताक अहमद, अवधेश सिंह,कुमार बलराम सिंह, डॉo अशोक कुमार,दिवाकर चंद्रवंशी,गोवर्धन गिरधारी, गुलाम मोहम्मद और शंकर प्रसाद ने कहा कि स्वo अखिलेश्वर सिंह कम्युनिस्ट विचार धारा के व्यक्तित्व थे और कभी किसी का अहित नहीं सोचते थे,हमेशा गरीब असहाय एवम कमजोर व्यक्तियों का आवाज उठाते रहते थे तथा आर्थिक सहायता भी किया करते थे।लोगो ने उनके कार्यों को गिनाते हुए कहा कि नबीनगर नगर पंचायत आवास योजना के तहत गरीबों से पैसा वसूल किया जा रहा था वहा उन्होंने डट कर सामना किया,अनुग्रह नारायण स्टेडियम निर्माण में भी उन्होंने भूमिका निभाई तथा साथ ही बौद्धिक विचार मंच का निर्माण कर अच्छे और बेदाग छवि के व्यक्तियों को जोड़कर जनमानस में विकास करने का कार्य किया।सभा का अध्यक्षता कर रहे बौद्धिक विचार मंच के सचिव डॉo शारदा शर्मा ने बताया कि स्वo अखिलेश्वर सिंह जी ईमानदार और अच्छे नैतित्व के साथ साथ पारखी भी थे। वे कभी भी गलत व्यक्ति को अपने संगठन में जगह नहीं दिया साथ ही अपने नजदीग आने तक नहीं दिया। स्वo अहिलेश्वर सिंह एक चट्टान की तरह डट कर परिस्थितियों से सामना करते थे और गलत को गलत कहने का हिम्मत रखने वाले व्यक्ति थे।उनका जाना महान व्यक्तित्व का बहुत बड़ा क्षति हुई है।आगे डॉo शारदा शर्मा ने कहा कि उनके पदचिन्हों पर चल कर उनके बच्चे कार्यों को करना ही सच्ची सार्धांजलि होगी और स्वo अखिलेश्वर सिंह के आत्मा के शान्ति के लिए दो मिनट तक मौन धारण कर सभा को समाप्त किया गया।
शोक सभा में इनलोगो के अलावा पूर्व वार्ड पार्षद प्रेम जायसवाल,सुनील चंद्रबांसी, डॉo मुबारक हुसैन,रफीक अंसारी के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित हुए।