तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,232 लिटर देशी महुआ शराब के साथ आठ व्यक्ति हुए गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट के माध्यम से यह जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी है कि जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र से की गयी छापेमारी में 2 3 2 लिटर देशी महुआ शराब के साथ 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । बताते चलें कि पुरे बिहार में शराब निर्माण, भंड़ारण, परिवहन, तस्करी, कारोबार एवं सेवन करना पूर्णतः शराब बंदी कानून के तहत् बंद है। इसी दिशा में कुटुम्बा थाना कांड़ सं. 2 1/25 दिनांक 06/02/25 के तहत ग्राम पिपरा विगहा से 1.छोटु कुमार पे. सत्येन्द्र विश्वकर्मा 2. पवन कुमार पे. प्रवीण पासवान दोनों साकिनान घेउरा, थाना – रिसिअप, जि. औरंगाबाद को 100 लिटर देशी महुआ शराब सहीत एक मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। तो वही अम्बा थाना कांड सं. 24 /25 दिनांक 06/02/25 के तहत ग्राम परता से अमरजीत कुमार पे. सत्य नारायण राम सा.- परता बिगहा, थाना – अम्बा, जि. औरंगाबाद को 40 लिटर देशी महुआ शराब लेकर जाते हुए एक बाईक सहीत गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं पौथु थाना कांड़ सं. 12/25 दिनांक 07 /02/ 25 के तहत् ग्राम बेरी से अभियुक 1. नितीश कुमार पे. उमाकांत यादव 2. विवेक कुमार पे. जीतन मिस्त्री 3. सुशील कुमार पे. प्रह्लाद यादव 4. सुड्डू कुमार पे. कमलेश यादव 5. पवन कुमार पे. राजकुमार यादव सभी साकिनान बाद्या सोती, थाना – रफीगंज, जि.- औरंगाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सभी थानों में अंकित कांडों को धारा 3 O (A) बिहार मद्य निषेध उत्पाद (संशोधित ) अधिनियम 2018 के तहत मामला पंजीकृत किये गये हैं।