पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार में अब जमीन मालिक अपने जमीन के कागजात वसुधा केंद्र से भी ले सकते हैं। अब उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। भू-राजस्व विभाग के अनुसार, अब लोग पंचायतों में स्थित वसुधा केंद्रों से निर्धारित शुल्क
![](https://khabarsuprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/screenshot_2025-02-06-20-10-09-80_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe76455996930701050390.jpg)
देकर जमीन के कागजात की प्रमाणित प्रतियां प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा जमीन मालिक कागजात प्राप्त करने के लिए राजस्व न्यायालय में मामला भी दायर कर सकते हैं।