सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस का शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान रंग लाते दिख रहा है। नतीजन रोज देशी महुआ शराब, स्प्रीट निर्मित शराब के साथ – साथ विदेशी अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा बरामद हो रही है। औरंगाबाद पुलिस के द्वारा शराब निर्माण, परिवहन, संग्रह, तस्करी, कारोबार एवं सेवन करने वालों के खिलाफ विभिन्न थानाक्षेत्र में सघन तलासी एवं छापेमारी लगातार जारी है। इसी कड़ी में मदनपुर थाना क्षेत्र के जलवन – पूर्णाडीह मार्ग से 160 लिटर स्प्रीट एवं एक मोटर बाईक बरामद किया गया है। इस संबंध में मदनपुर थाना में कांड सं. 4 8 / 25 दिनांक 06/02 / 25 दर्ज किया गया है। तो वहीं वारुण थाना कांड सं. 46/25 दिनांक 05/02 /25 के तहत ग्राम आजाद मुहल्ला के पास से देशी महुआ शराब 1 .6 लिटर बरामद किया गया है। तो वहीं उपहारा थाना कांड सं. 26 /25 दिनांक 05/02/25 के तहत् ग्राम उपहारा शिव मंदिर के पास से देशी शराब 07 लिटर बरामद किया गया है। सभी थाना में अंकित कांडो को धारा 3 0 ( A) बिहार मद्य निषेध उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 20 18 के तहत् मामला अंकित किये गये हैं। उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट के जरीये उपलब्ध कराये गये हैं।