तजा खबर

हाइवा ट्रक और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत व 4 लोग घायल, तिलकोत्सव से लौटते वख्त सिकन्दरा चौक पर घटी घटना

नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट


नवादा जिले के कुंज गांव से लखीसराय के अरवां गांव में तिलकोत्सव से लौटते समय सिकन्दरा चौक पर हाइवा ट्रक और स्कॉर्पियो के भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत व 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए। यह हृदयविदारक व मनहूस घटना की खबर जैसे ही नवादा जिले के रोह प्रखंड के क्षेत्र के अंतर्गत कुंज गांव में पहुँची कि शादी की ख़ुशी उसी वख्त तुरंत गम में तब्दील हो गईं। परिजनों में एकाएक कोहराम मच गया। चीख-पुकार व चीत्कार सुन- कर ग्रामिणों की भीड़ इकठ्ठा हो गईं। इस दुःखद भीषण हादसे में कुंज गांव निवासी 62 वर्षीय अरुण सिंह, 66 वर्षीय लोजपा नेता रामाकांत सिंह व वीरेन्द्र सिंह की मौत हो गईं।
घायलों की पहचान कुंज गांव के विपिन सिंह ,कृपाशंकर ,गौरव कुमार
तथा वाहन चालक वरुण कुमार यादव के रूप में हुईं है।
पुलिस सूत्रों केअनुसार स्कॉर्पियो पर तमाम लोग लक्खीसराय जिला अंतर्गत कजरा थाना क्षेत्र के अरवां गांव से लिलकोत्सव में शामिल होकर कुंज गांव लौट रहे थे। तभी सिकन्दरा मुख्य चौक पर बालू लदे अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने स्कार्पियो में जबर्दस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो मिडिल स्कूल,सिकन्दरा मेन गेट को तोड़ते हुए स्कूल कैम्पस में जा घुसा।
घटना की सुचना मिलते ही शीघ्र सिकंदरा पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर उक्त मामले की गहरी तहकीकात करते हुए तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेजकर मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए सिकन्दरा अस्पताल भेज दिया। कुंज में परिजनों को सुचना मिलते ही भयंकर कोहराम सा मच गया। शादी की गीत की जगह लोगों का जबर्दस्त रोदन-क्रन्दन व चीत्कार शुरू हो गया। उक्त घटित दर्दनाक घटना के बाद सिकंदरा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जप्त कर लिया।
इस दुःखद घटना के उपरांत ही स्थानीय राजद विधायक मो कामरान ने तमाम पीड़ित परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते शांत्वना दी। वहीं, पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद देने की बात कही और शवयात्रा में शामिल होकर श्मशान घाट तक साथ रहे।इसके आलावा भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता,जिला पार्षद विद्याभूषण केवट,कुंज पैक्स अध्यक्ष समीर कुमार मुना,मुखिया प्रतिनिघि प्रह्लाद राम,सुमन कुमार,अभिषेक कुमार,भगवान सिंह,सरपंच पति सुरेंद्र समेत दर्जनों लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उक्त घटना में घायल स्कॉर्पियो ड्राइवर महुली गांव निवासी वरुण कुमार यादव, विपिन सिंह ,कृपा शंकर और गौरव कुमार का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है।